मानविकी एवं सामाजिक-विज्ञान के लिए अंतर-विश्वविद्यालय केन्द्र

संस्थान और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के बीच हस्ताक्षरित हुए संगम-ज्ञापन के अनुरूप संस्थान में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से मानविकी एवं समाजिक विज्ञान के क्षेत्र में एक अंतरविश्वविद्यालय केन्द्र (आईयूसी) भी चलायमान है। इस केंद्र के अंतर्गत देश के विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को तीन सालों में तीन बार एक-एक महीने की अवधि के लिए बुलाया जाता है। एक निर्धारित समय में इस केन्द्र के अंतर्गत अधिकतम 20 सह-अध्येता अपना शोधकार्य कर सकते हैं। आईयूसी सह-अध्येता संस्थान के अतिथि होते हैं और उन्हें अध्येताओं के समान सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
सह-अध्येताओं से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने शोध-कार्य के अलावा संस्थान की अन्य अकादमिक गतिविधियों में भी सहभागिता करेंइस प्रकार संस्थान के अकादमिक समुदाय में एक महŸवपूर्ण खण्ड का निर्माण करते हैं।

अध्ययन सप्ताह तथा शोध-संगोष्ठियां:

मानविकी एवं समाजिक विज्ञान के क्षेत्र में स्थापित इस विशिष्ट अंतरविश्वविद्यालय केन्द्र (आईयूसी) के अंतर्गत अध्ययन सप्ताह तथा शोध-संगोष्ठियां भी आयोजित की जाती हैं। शोध-संगोष्ठियों मूलतः विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के युवा शोधार्थी तथा अध्ययन सप्ताहों में प्रख्यात विचारकों से समाज तथा राष्ट्र की निहायत आवश्यक समस्याओं को लेकर व्याख्यान प्रस्तुत करते हैं।
File Name File Size
एसोसिएट्स एप्लीकेशन फॉर्म 2 MB