निदेशक

प्रोफ़ेसर नागेश्वर राव ने जुलाई 2018 में विश्व के सबसे बड़े मुक्त विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के कुलपति का कार्य भार ग्रहण किया। वे इससे पहले उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के कुलपति भी रहे और इग्नू के प्रभारी कुलपति और प्रति कुलपति का दायित्व भी निभाया।प्रोफ़ेसर राव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से डी.फिल और भारतीय लागत और प्रबंधन लेखा संस्थान, कोलकाता से आईसीडब्ल्यूए की उपाधियाँ प्राप्त कीं। उन्होंने आठ पुस्तकें लिखी हैं। अक्टूबर, 1990 से उनके पास कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल और उत्तरप्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद के कुलपति का भी प्रभार रहा। वे जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंधन संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के 13 वर्षों से अधिक समय तक निदेशक रहे। वे पाँच बार विक्रम विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन संकाय के अधिष्ठाता भी रहे। विक्रम विश्वविद्यालय में सूचना प्रौद्योगिकी संकाय के अधिष्ठता का दायित्व उनके पास रहा।
प्रोफ़ेसर को सितंबर, 2019 में स्कॉटलैंड में कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग, कनाडा के फैलो और 2019 में ही हांडीक ओपन यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी की डी.लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। संप्रति उनके पास निदेशक, केंद्रीय हिंदी निदेशालय, शिक्षा मंत्रालय का प्रभार भी है। उन्हें मई, 2022 में निदेशक, भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (IIAS), शिमला का प्रभार भी सौंपा गया है।